Zomato Share Price: बजट के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर जोमैटो के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जोमैटो शेयर पर बड़ा ऐलान किया है। जिसके बाद से जोमैटो के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। गिरते बाजार में जोमैटो का शेयर 0.54% की बढ़त के साथ 237.52 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
बजट के बदले रॉकेट बना जोमैटो
बजट 2025 के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 0.78% की गिरावट के साथ 23,297 रुपए पर कारोबार कर रहा है तो वहीं सेंसेक्स 0.84% के गिरावट के साथ 77,006 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसी बीच जोमैटो के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। 11:00 बजे के आसपास जोमैटो ने 240.19 रुपए का इंट्राडे हाई बनाया है।
क्या कहा वित्त मंत्री ने?
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो पर बजट 2025 में बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने कहा कि गिग वर्कर्स नए युग के अर्थव्यवस्था में बहुत गतिशीलता प्रदान करेंगे। उन्होंने घोषणा की है कि सरकार गिग वर्कर्स को पहचान पत्र प्रदान करेगी और पीएम श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रदान करेगी। उन्हें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा मिलेगी और इन उपायों से देश भर में एक करोड़ से अधिक वर्कर्स को मदद मिलेगी।
भारत सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से उन श्रमिकों को मदद मिलेगी जो चुस्त व्यवसाय में काम करते हैं। साइकिल और कैब चलाते हैं और डिलीवरी से जुड़े काम करते हैं। देश में पिछले 10 सालों में नौकरी के बड़े अवसर देखे गए हैं क्योंकि जोमैटो की सब्सिडियरी कंपनी ब्लैंकेट, जेप्टो और स्विग्गी इन्स्टामार्ट जैसी कंपनियों ने डार्क स्टोर चलाने और डिलीवरी करने के लिए हजारों की वर्कर्स को रोजगार दिया है।
Zomato Share Price
कमजोर बाजार में जोमैटो का शेयर आज 0.61% की बढ़त के साथ 237.76 पर कारोबार कर रहा है। जोमैटो का 52 वीक हाई 304.70 रुपए और 52 वीक लो 138.05 रुपए रहा है। हाल ही में जोमैटो ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का मुनाफा पिछले साल के समान तिमाही में 2018 करोड़ से बढ़कर 2537 करोड़ रुपए हो गया है।
जोमैटो के शेयर में पिछले एक हफ्ते में 12% की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 महीने में 13% से ज्यादा की गिरावट आई है। जोमैटो ने पिछले तीन महीना में 3%, 6 महीनों में 7% का नेगेटिव रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में 64% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर पिछले 3 सालों की बात की जाए तो जोमैटो में 142% का जबरदस्त उछाल आया है।
Zomato Share Price Target
CLSA ने जोमैटो के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 370 रुपए से बढ़कर ₹400 कर दिया है। यानी कि मौजूदा भाव से स्टॉक में 64% की तेजी देखने को मिल सकती है।
मार्केट एक्सपर्ट जेपी मार्गन ने Zomato में बाय रेटिंग के साथ 340 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है जो की 39% की तेजी को दिखाता है।
जोमैटो में आउट परफॉर्म रेटिंग देते हुए Bernstein ने 335 का टारगेट प्राइस बताया है जो की 34% की तेजी को दिखाता है।
read more
- 4 दिनों के अपर सर्किट के बाद लुढ़का Suzlon Energy, आई 4% की भारी गिरावट, Buy, Sell Or Hold?
- ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये स्टॉक, 3 दिन में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर!
- 1 शेयर पर 50 रुपए का डिविडेंड देगी ये कंपनी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट? होगा तगड़ा मुनाफा!
- ₹10 से कम के Penny Stock को खरीदने की मची लूट, रॉकेट बना शेयर, रखें नजर!
डिस्क्लेमर
जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।