Stock To Buy: शेयर बाजार के भारी गिरावट के बीच यदि आप भी कोई ऐसे स्टॉक्स की तलाश में है जो की निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है तो आप मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा बताए गए इन 6 Stocks में निवेश कर सकते हैं जो की आने वाले समय में 75% का तगड़ा रिटर्न देंगे। मार्केट एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के नजरिया के लिए मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स चुने हैं। आइए इनके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Polycab India Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने केबल इलेक्ट्रिकल्स की लीडिंग कंपनी पॉलीकैब इंडिया के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है और 8233 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है जो कि मौजूदा भाव से 75% अधिक है। पॉलीकैब इंडिया का शेयर शुक्रवार को लगभग 1% के बढ़त के साथ 4713.40 रुपए पर बंद हुआ है। पॉलीकैब इंडिया का 52 वीक हाई 7605 रुपए और 52 वीक लो 4555 रुपए रहा है।
DOMS Industries Share Price Target
पीएल कैपिटल ग्रुप ने स्टेशनरी स्टॉक डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) में खरीदारी करने की सलाह दी है और 3,370 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है जो कि करंट प्राइस से 40% अधिक है. डोम्स इंडस्ट्रीज का स्टॉक 2406.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 3115 रुपए है और 52 वीक लो 1366 रुपए है।
INGERSOLL-RAND Share Price Target
कम्प्रेशर्स, पम्प्स और डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी INGERSOLL-RAND को मार्केट एक्सपर्ट ने BUY रेटिंग दी है और 4,540 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है. कंपनी को भारत में बढ़ती इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक गतिविधि से फायदा मिलने की उम्मीद है. यह शेयर अभी 3173.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से निवेशकों को 43% का रिटर्न मिल सकता है.
Chalet Hotels Share Price Target
ब्रोकरेज ने होटल्स एंड रिसॉर्ट्स कंपनी Chalet Hotels को BUY रेटिंग दी है और 1,064 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है. यह शेयर अभी 737.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है। करंट प्राइस से शेयर में 44% की तेजी दिख सकती है. Chalet Hotels का 52 वीक हाई 1052.45 रुपए और 52 वीक लो 634.05 रुपए है।
Crompton Greaves Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) को बाय रेटिंग देते हुए 504 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है. यह शेयर अभी 321.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 57% की तेजी देखने को मिल सकती है। क्रॉम्पटन ग्रीव्स का 52 वीक हाई 484 रुपए और 52 वीक लो 261.25 रुपए रहा है।
Aster DM Healthcare Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने हॉस्पिटल कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और 620 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है. एस्टर डीएम हेल्थ केयर का शेयर अभी 402.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से इस स्टॉक में 54 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है। एस्टर डीएम हेल्थ केयर का 52 वीक हाई 558 रुपए और 52 वीक लो 311.10 रुपए रहा है।
डिस्क्लेमर
जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।