Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार के भारी गिरावट के बीच बहुत से स्टॉक में 40% से 50% की गिरावट आ चुकी है और वहां वैल्यूएशन का कंफर्ट भी आ गया है। मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने मिड कैप कैटेगरी के 3 ऐसे स्टॉक बताए हैं, जिनमें निवेशक लॉन्ग टर्म से शॉर्ट टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं।
Triveni Turbine Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने लांग टर्म के लिए निवेशकों को त्रिवेणी टरबाइन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। यह एक इंडस्ट्रियल स्टीम टरबाइन मैन्युफैक्चरर है। त्रिवेणी टरबाइन अपने हाई से 45% नीचे आ चुका है और यहां पर निवेशकों के पास खरीदारी करने का अच्छा मौका है। मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए 686 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है जो की करंट प्राइस से 42% अधिक है।
त्रिवेणी टरबाइन का शेयर 486 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 885 रुपए और 52 वीक लो 445 रुपए रहा है।
Sona BLW Precision Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने ऑटो कॉम्पोनेंट मैन्युफैक्चरर्स कंपनी Sona BLW Precision के शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। इस कंपनी के 74 से अधिक OEM क्लाइंट्स है। यह स्टॉक अपने हाई से 35% नीचे आ चुका है। यानी कि यहां पर निवेशकों को खरीदारी करने का अच्छा मौका है। कंपनी का रिजल्ट अच्छा रहा है और ऑर्डर बुक भी दमदार है। मार्केट एक्सपर्ट ने अगले 3 से 6 महीनों के लिए स्टॉक को बाय रेटिंग देते हुए 624 का टारगेट प्राइस बताया है जो की करंट प्राइस से 26% अधिक है।
Sona BLW Precision का शेयर 493.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 768.65 रुपए और 52 वीक लो 9795.05 रुपए रहा है।
Piramal Pharma Share Price Target
Piramal Pharma के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में खरीदारी करने की सलाह दी है और अगले 1 से 3 महीनों के लिए ₹230 का टारगेट प्राइस बताया है जो कि मौजूदा भाव से 20% अधिक है। यह कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एंड डेवलपमेंट सेगमेंट की कंपनी है और इस सेगमेंट के टॉप 3 इंडियन कंपनियों में से एक है। कंपनी अपने हाई से 40% नीचे कारोबार कर रहा है, जो कि निवेशकों के लिए खरीदारी का एक अच्छा मौका बन सकता है। कंपनी के तीसरी तिमाही के रिजल्ट जबरदस्त रहे और कंपनी का ऑर्डर बुक भी दमदार है।
पिरामल फार्मा का स्टॉक ₹190 के आसपास कारोबार कर रहा है। कंपनी का 52 वीक हाई 307.90 रुपए और 52 वीक लो 114.35 रुपए रहा है।
डिस्क्लेमर
जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।