Railway PSU Stock: शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद रेलवे पीएसयू कंपनी रेलटेल ने बाजार को जानकारी दी है कि उसे 63.55 करोड़ रुपए के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। ऑर्डर के दम पर सोमवार को रेलटेल के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
Railway PSU Stock Railtel Order Details
रेलवे के लिए टेलीकॉम सर्विसेज देने वाली रेलवे पीएसयू कंपनी रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद दो बड़े ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसे 63.55 करोड रुपए के दो बड़े आर्डर मिले हैं। रेलटेल कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ कटक डेवलपमेंट अथॉरिटी से 2 ऑर्डर हासिल हुए हैं।
Railtel Order Details: 1st Order
रेलवे पीएसयू कंपनी ने सिस्टम इंटीग्रेशन, स्टेट डेटा सेंटर के विस्तार और डिजास्टर रिकवरी सेंटर की स्थापना के लिए मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड से 37,18,16,668 रुपए का आर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट कंपनी को 27 जून 2019 तक पूरा करना है।
Railtel Order Details 2nd Order
इसके अलावा, रेलवे पीएसयू रेलटेल को कटक डेवलपमेंट अथॉरिटी से 26,37,50,145 रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कटक शहर में कई लोकेशन पर हार्डवेयर, एमसी और कमांड कंट्रोल सपोर्ट सहित बिलबोर्ड सिस्टम की 14 यूनिट्स स्थापित की जाएगी। इस प्रोजेक्ट को 11 जुलाई, 2025 तक पूरा करना है।
21 फरवरी को भी मिला था ऑर्डर
इससे पहले रेलवे पीएसयू कंपनी रेलटेल को 21 फरवरी को मध्य पूर्व रेलवे से 2,88,14,67,426 रुपए के काम के लिए आर्डर मिला था। मध्य पूर्व रेलवे के 502.2 मार्ग किलोमीटर में कम घनत्व वाले रेलवे ट्रैक पर कवच का प्रावधान है। इस आर्डर को कंपनी को 20 फरवरी 2022 तक पूरा करना है।
वहीं 20 फरवरी को रेलटेल को जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट से बड़ा ऑर्डर मिला था। रेलटेल हाई कोर्ट में डाटा सेंटर इंफ्रा लगाएगी और इसका मेंटेनेंस भी करेगी। यह कम सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिश्निंग और नॉन साइट मेंटेनेंस के तहत आता है। इस आर्डर के कुल कीमत टैक्स सहित 22,44,28,034 रुपए होगी। कंपनी को यह आर्डर 19 अगस्त, 2025 तक पूरा करना है।
Railtel Share Price
Railway PSU Stock Railtel का शेयर शुक्रवार को 5.53% की गिरावट के साथ 281.15 रुपए पर बंद हुआ था। रेलटेल का 52 वीक हाई 617.80 रुपए है और 52 वीक लो 275.20 रुपए है। रेलटेल का मार्केट कैप 9025 करोड़ रुपए है। इस सरकारी कंपनी के स्टॉक में 72.84% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 23.40% रिटेल निवेशकों की और 3.34% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
रेलटेल के स्टॉक में पिछले एक हफ्ते में 9%, 1 महीने में 25%, 3 महीने में 32%, 6 महीने में 45% और 1 साल में 38% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं पिछले तीन सालों में रेलटेल कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने 205% और 5 सालों में 158% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर
जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।