Vodafone Idea Share Price Target: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए है। जिसमें कंपनी का घाटा घटकर 6609.3 करोड़ रुपए रह गया, जो पिछले वर्ष के समान तिमाही में 6985.9 करोड़ रुपए था। घाटा कम होने के बावजूद कंपनी के शेयर में 8% गिरावट आई। परंतु ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए टारगेट प्राइस जानते हैं।
Vodafone Q3 Results
टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें कंपनी के दिसंबर में कंसोलिडेटेड घाटा कम होकर 6609.3 करोड़ रुपए हो गया है जो कि पिछले साल सामान तिमाही में 6985.9 करोड़ रुपए था। तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 11,117 करोड़ रुपए रहा जो कि पिछले साल सामान तिमाही में 10,673 करोड़ रुपए था। यानी की 4% रेवेन्यू में बढ़त दर्ज हुए हैं।
ARPU में 173% की बढ़त हुई है जो कि पिछले साल समान तिमाही में 166 रुपए था। 5 मिलियन ग्राहक कम हुए हैं। ग्राहक संख्या घटकर 200 मिलियन हो गई है। 5G सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से लांच करने की योजना है। कंपनी के सीईओ अक्षय मुंदडा ने कहा है कि वोडाफोन आइडिया अपने नेटवर्क विस्तार और 5G सेवाओं के लिए निवेश बढ़ा रही है। कंपनी आने वाली तिमाहियों में पूंजीगत व्यय की गति को और तेज करेगी।
Vodafone Idea Share Price Target
वोडाफोन आइडिया की तीसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर अपनी अपनी राय दी है। UBS ने स्टॉक में बाय रेटिंग देते हुए 13 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है जो की करंट प्राइस से 47% अधिक है। वही Macquaire और CLSA जैसे ब्रोकरेज ने स्टॉक पर सतर्क रुख अपनाया है। UBS का कहना है कि राजस्व में 1.7% की तिमाही दर तिमाही बढ़त दर्ज हुई है। ARPU 4.5% बढ़त के साथ 163 रुपए पर पहुंच गया, EBITDA 3.6 प्रतिशत बढ़कर, मार्जिन 42.4% हो गया।
Vodafone Idea पर ब्रोकरेज की राय
Macquaire ने वोडाफोन आइडिया के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹7 प्रति शेयर बताया है। ब्रोकरेज ने कहा है कि ARPU में बढ़त के बावजूद कंपनी की ग्राहक संख्या में गिरावट चिंता का विषय बनी हुई है तो वहीं CLSA ने वोडाफोन आइडिया को REDUCE रेटिंग दी है और ₹6 प्रति शेयर टारगेट प्राइस बताया है। इनका कहना है कि वोडाफोन आइडिया की तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम आए हैं। EBITDA अनुमान के अनुसार रहा, ARPU बड़ा लेकिन भारती एयरटेल से अभी भी 25% पीछे है।
क्या करें निवेशक?
UBS का कहना है कि वोडाफोन आइडिया के पास लंबे समय के लिए बेहतर संभावना है। लेकिन कंपनी की वित्तीय स्थित, ग्राहक संख्या में गिरावट और 5G लांच की धीमी गति को देखते हुए चिंता बनी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर CLSA और Macquarie का मनना है कि कंपनी की चुनौतियां अभी बरकरार है। खासकर बढ़ते कर्ज और बाजार हिस्सेदारी में गिरावट को लेकर कंपनी के सामने रिस्क है।
वोडाफोन आइडिया के लिए निवेशकों को 5G रोलआउट फंडरेंजिग प्लान और ग्राहक आधार में किसी भी प्रकार के होने वाले बदलाव पर नजर रखनी चाहिए। UBS ब्रोकरेज फर्म ने वोडाफोन आइडिया के लिए 13 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है जो मौजूदा भाव से 47% अधिक है। लेकिन अन्य ब्रोकरेज फर्म स्टॉक के लिए सावधानी रखने की सलाह दे रहे हैं।
Vodafone Idea Share Price
वोडाफोन आइडिया के शेयर में बुधवार को लगभग 5% की गिरावट देखने को मिली। वोडाफोन आइडिया का 52 वीक हाई 19.18 रुपए और 52 वीक लो 6.16 रुपए रहा है। वोडाफोन आइडिया के तिमाही नतीजे को देखते हुए एक एक्सपर्ट ने बाय रेटिंग दी है तो वही दो मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक पर सावधानी रखने की सलाह दे रहे हैं।
read more
- REC Share Price: जबरदस्त नतीजों के बाद एक्सपर्ट ने दी Buy रेटिंग, 50% का मिलेगा बंपर रिटर्न!
- NBCC Q3 Results: 25% का हुआ जबरदस्त मुनाफा, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट?
- Railway PSU ने जारी किए दमदार तिमाही नतीजे, साथ में डिविडेंड का भी ऐलान, रखें नजर!
- Natco Pharma Q3 में हुआ घाटा, 1 दिन में 10% और एक हफ्ते में 34% की गिरावट,क्या करें निवेशक?
- SJVN ने किया डिविडेंड का ऐलान, तीसरी तिमाही में आया जबरदस्त उछाल, क्या शेयर में आएगी तूफानी तेजी?
डिस्क्लेमर
जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।