REC Share Price: फाइनेंस कंपनी आरईसी लिमिटेड ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जबरदस्त नतिजों के बाद एक्सपर्ट ने 50% का बड़ा टारगेट दिया है। मंगलवार को आरईसी लिमिटेड का स्टॉक 3.19% की गिरावट के साथ 409.95 रुपए पर बंद हुआ था।
REC Q3 Results
पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली कंपनी आरईसी लिमिटेड को महारत्न का दर्जा मिला हुआ है। कंपनी की 6 फरवरी को बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। तिसरी तिमाही के जबरदस्त नतीजे के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। इसी के साथ कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
फाइनेंशियल ईयर 2025 के 9 महीनों में कंपनी की टोटल नेट इंटरेस्ट इनकम 24% बढ़त के साथ 14191 करोड़ रुपए रही। नेट प्रॉफिट 15% बढ़कर 11,470 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। लोन बुक 14% बढ़कर 5.56 लाख करोड़ रुपए हो गई। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.64 प्रतिशत रहा। रिटर्न ऑन नेट वर्थ 21.07% रहा। एसेट क्वालिटी की बात की जाए तो नेट NPA 0.74% रहा, जो 1 साल पहले 0.82% था।
REC Ltd क्या करती है?
आरईसी लिमिटेड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है जो पावर प्रोजेक्ट को फाइनेंस करती है। इस कंपनी को महारत्न का दर्जा मिला हुआ है। डायवर्सिफिकेशन के तहत कंपनी ने इन्फ्रा सेक्टर्स में भी एंट्री ली है और इसके तहत अर्बन, कमर्शियल इंफ्रा, रिफाइनरी, स्टील सेक्टर, हेल्थ केयर जैसे सेक्टर को फाइनेंस करती है। कंपनी अब कम से कम 33% लोन इंफ्रा सेक्टर को देती है।
REC Share Price Target
आरईसी लिमिटेड ने हाल ही में तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसके बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और ₹600 का टारगेट प्राइस बताया है जो कि मौजूदा भाव से 50% अधिक है। जुलाई 2024 में REC ने 654 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था। उसके बाद शेयर में करेक्शन देखने को मिला और 3 फरवरी को 402 रुपए तक लुढ़क गया जो कि इसका 52 वीक हाई है। यह करेक्शन लगभग 40% का है।
ब्रोकरेज फर्म ने क्यों दी Buy रेटिंग
REC का अनुमान है कि अगले चार तिमाही में कंपनी को 1850 करोड़ रुपए के प्रोविजनल राइट बैंक हो सकती है। रिजाॅल्यूशन अंडर-वे है। इस रिकवरी से रिटर्न ओन इक्विटी यानी ROE बूस्ट होगा। फाइनेंशियल ईयर 2024 से 2027 के बीच यह 20% से अधिक रह सकता है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 12% CAGR से ग्रोथ करने की उम्मीद है। कंपनी का ग्रोथ आउटलुक हेल्दी बना हुआ है। NPA कई सालों के निचले स्तर पर है। प्रोविजन राइट बैंक होने से क्रेडिट काॅस्ट नेगेटिव बने रहने के संकेत है। ऐसे में ब्रोकरेज ने ₹600 के टाइगर प्राइस बताया है। यह टारगेट फाइनेंशियल ईयर 2026 की बुक वैल्यू के मुकाबले 1.7x मल्टीप्ल पर आधारित है।
REC Dividend
आरईसी लिमिटेड कंपनी निवेशकों को लगातार डिविडेंड दे रही है। अब तिसरी तिमाही के नतीजे के बाद REC ने निवेशकों को 4.30 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी 2025 तय की गई है। अगर आप डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 14 फरवरी से पहले इस कंपनी के शेयर बाय करने होंगे। वर्ष 2024 में कंपनी ने निवेशकों को 8 बार डिविडेंड का तोहफा दिया था।
read more
- पैसा रखें तैयार! इस दिन खुल रहे हैं 2 बंपर आईपीओ, जानें GMP, निवेशक होंगे मालामाल!
- Tata Group के इस स्टॉक पर आया बड़ा अपडेट! शेयर में आ सकती है दमदार तेजी, 5 साल में 480% रिटर्न
- लगातार टूट रहा Swiggy Share, जाएगा ₹500 के पार या टूटेगा ₹300 तक, Buy, Sell Or Hold?
- बाजार बंद होने के बाद जारी किए तिमाही नतीजे और 100% डिविडेंड का ऐलान, जाने रिकॉर्ड डेट?
डिस्क्लेमर
जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।