Railway PSU IRCTC Q3 Results: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां लगातार अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही है। अब हाल ही में आईआरसीटीसी कंपनी ने तिसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें कंपनी का मुनाफा 300 करोड़ रुपए से बढ़कर 341 करोड़ रुपए हो गया है।
Railway PSU IRCTC Q3 Results
Railway PSU IRCTC ने 11 फरवरी मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद तीसरी तिमाही के जबरदस्त नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने बताया है कि दिसंबर तिमाही में आईआरसीटीसी का कुल मुनाफा सालाना आधार पर 300 करोड़ रुपए से बढ़कर 341 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं रेलवे पीएसयू का कंसो आय 1115 करोड़ रुपए से बढ़कर 1225 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आईआरसीटीसी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है।
आईआरसीटीसी को तीसरी तिमाही में 13.7% का मुनाफा हुआ है। इस अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 341 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह 300 करोड़ रुपए था।
आईआरसीटीसी का तीसरी तिमाही में कैटरिंग सेवाओं से राजस्व 554.81 करोड रुपए रहा जो कि पिछले साल समान थी माही में 507.76 करोड रुपए था।
रेल नीर से राजस्व सालाना आधार पर 15.02% बढ़कर 96.35 करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा इंटरनेट टिकटिंग से राजस्व दिसंबर तिमाही में 5.4% बढ़कर 353.72 करोड रुपए हो गया। पर्यटन सेवाओं से राजस्व सालाना आधार पर 16% की बढ़त के साथ 223.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
IRCTC Dividend
आईआरसीटीसी कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे के साथ ही निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। कंपनी ने ₹2 की फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर ₹3 प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है।
IRCTC Dividend Record Date
आईआरसीटीसी कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी 2025 तय की है। रेलवे पीएसयू स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशक अगर डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें रिकॉर्ड डेट से पहले आईआरसीटीसी के स्टॉक बाय करने होंगे अगर डिविडेंड के बाद में स्टॉक में खरीदारी करते हैं तो उन्हें डिविडेंड का लाभ नहीं होगा।
IRCTC Share Price
आईआरसीटीसी के स्टॉक में मंगलवार को लगभग 3% की गिरावट देखने को मिली और शेयर कारोबार के अंत में गिरावट के साथ 750.95 पर बंद हुआ था। आईआरसीटीसी का 52 वीक हाई 1138.90 रुपए और 52 वीक लो 736 29 रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 61880 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.84% है।
शेयर बाजार में पिछले कई महीनो से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और बहुत से स्टॉक में जबरदस्त गिरावट आ चुकी है। कुछ स्टॉक तो अपने 52 वीक लों से भी नीचे चले गए हैं। इसी बीच आईआरसीटीसी के स्टॉक में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। एक हफ्ते में स्टॉक में 4%, 1 महीने में भी 4%, 3 महीने में 11% और 6 महीने में 19% की भारी गिरावट आई है। वहीं पिछले 1 साल में स्टॉक 21%, 3 साल में 9% लुढ़क चुका है। अगर बात की जाए पिछले 5 सालों की तो स्टॉक में 170% की तेजी देखने को मिली है।
read more
- पैसा रखें तैयार! इस दिन खुल रहे हैं 2 बंपर आईपीओ, जानें GMP, निवेशक होंगे मालामाल!
- Tata Group के इस स्टॉक पर आया बड़ा अपडेट! शेयर में आ सकती है दमदार तेजी, 5 साल में 480% रिटर्न
- लगातार टूट रहा Swiggy Share, जाएगा ₹500 के पार या टूटेगा ₹300 तक, Buy, Sell Or Hold?
- बाजार बंद होने के बाद जारी किए तिमाही नतीजे और 100% डिविडेंड का ऐलान, जाने रिकॉर्ड डेट?
- Suzlon Energy पर आया बड़ा अपडेट! कंपनी डिविडेंड देने का बना रही है प्लान, पैसा डबल?
डिस्क्लेमर
जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।