Railway PSU Stock: नवरत्न रेलवे पीएसयू स्टॉक रेलटेल को कल बाजार बंद होने के बाद चार बड़े ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की कुल कीमत 123.5 करोड़ रुपए है। बुधवार को रेलवे कंपनी रेलटेल का स्टॉक 1.28% की गिरावट के साथ 323.65 रुपए बंद हुआ था। चार बड़े ऑर्डर मिलने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने रेलटेल के स्टॉक पर नजर रखने की सलाह दी है।
Railway PSU Stock Railtel Order
नवरत्न रेलवे कंपनी रेलटेल को बुधवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद 1 या 2 नहीं बल्कि चार बड़े आर्डर मिले हैं। इनमें से 1 ऑर्डर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया चेन्नई और बाकी 3 ऑर्डर बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसलिंग से मिले है। इन चार ऑर्डर की कुल कीमत 123.25 करोड़ रुपए है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस महीने कंपनी को कुल 6 आर्डर मिल चुके हैं।
Railtel Order Details: चेन्नई एयरपोर्ट
रेलटेल कंपनी ने बताया है कि वह चैन्नई एयरपोर्ट पर सर्वर, स्टोरेज, सॉफ्टवेयर और नेटवर्किंग लगाने का काम करेगी। यह सब सीसीटीवी सिस्टम के लिए होगा। इस काम में 3 साल की वारंटी भी शामिल है और 3 साल तक रख रखाव भी कंपनी ही करेगी, जिसमें जरूरी पुर्जे भी शामिल होंगे। इस आर्डर की कुल कीमत 14.72 करोड़ रुपए है और इसे 14 जुलाई 2025 तक पूरा करना है।
Railtel Order Details: BEPC से मिले 3 ऑर्डर
रेलटेल कंपनी को BEPC से कुल तीन ऑर्डर मिले है, जिसमें से पहले बिहार में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के लिए अतिरिक्त स्टूडेंट किट सप्लाई करनी है, इसकी कीमत लगभग 16.97 है। इसे 28 फरवरी 2025 तक पूरा करना है। वहीं दूसरे ऑर्डर के तहत रेलटेल बिहार में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए पढ़ाई लिखाई का सामान सप्लाई करेगी। इस आर्डर की कीमत 36.95 करोड़ रुपए है। इस आर्डर को 28 फरवरी 2025 तक पूरा करना है।
तीसरे ऑर्डर के तहत रेलवे पीएसयू बिहार के BEPC स्कूलों के लिए ISM लैब लगाने, उन्हें चालू करने और उसके लिए ट्रेनिंग देने का काम करेगी। इस आर्डर की कीमत 69.21 करोड़ रुपए हैं और इसे 4 अप्रैल 2025 तक पूरा करना है।
Railtel Share Price
रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का स्टॉक बुधवार को 1.28% की गिरावट के साथ 323.65 रुपए पर बंद हुआ था। रेलटेल का 52 वीक हाई 617.80 रुपए और 52 वीक लो 301.40 रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 10,517 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.87 प्रतिशत है।
रेलवे पीएसयू स्टॉक रेलटेल के शेयर में पिछले हफ्ते 10%, पिछले 1 महीने में 11%, 3 महीने में 17% और 6 महीने में 34% की गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं पिछले 1 साल में स्टॉक 10% तक गिर चुका है। पिछले तीन सालों में रेलटेल ने 195 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक में 197 प्रतिशत की तेजी आई है।
read more
- REC Share Price: जबरदस्त नतीजों के बाद एक्सपर्ट ने दी Buy रेटिंग, 50% का मिलेगा बंपर रिटर्न!
- NBCC Q3 Results: 25% का हुआ जबरदस्त मुनाफा, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट?
- Railway PSU ने जारी किए दमदार तिमाही नतीजे, साथ में डिविडेंड का भी ऐलान, रखें नजर!
- पैसा रखें तैयार! इस दिन खुल रहे हैं 2 बंपर आईपीओ, जानें GMP, निवेशक होंगे मालामाल!
- Upcoming IPO: 12 तारीख को खुल रहे हैं 4 जबरदस्त आईपीओ, पैसे रखे तैयार, हो जाओगे मालामाल!
डिस्क्लेमर
जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।