WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

75% का तगड़ा रिटर्न पाने के लिए खरीदें यह Power PSU Stock, एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट! रखें नजर

Power PSU Stock: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी लगातार अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही है। इस पावर कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। जिसके बाद ब्रोकरेज फर्म ने इस पावर स्टॉक को बाय रेटिंग दी है और 75% का बड़ा टारगेट दिया है।

Power PSU Stock PFC

शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच सारे क्वालिटी स्टॉक अपने हाई से बहुत नीचे आ चुके हैं। आज हम एक ऐसी कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं जो कि अपने 52 वीक हाई से बहुत नीचे है और अब वह निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देने वाला है। इस स्टॉक का नाम है PFC जिसे पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन कहा जाता है। इस कंपनी को महारत्न का दर्जा मिला हुआ है और रिजर्व बैंक ने इसे इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी क्लासिफाई किया है। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनी अपने हाई से 35% नीचे आ चुका है। ब्रोकरेज इस गिरावट में खरीदारी का बड़ा मौका बता रहे हैं।

PCF Q3 Results

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनी ने हाल ही में अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए है। जिसमें कंपनी को सालाना आधार पर 10% का मुनाफा हुआ है। लोन डिस्बर्समेंट में 54% की बढ़त दर्ज की गई है। लेकिन तिमाही आधार पर 27% की गिरावट रही है। 9 महीनों के लिए NIIMs  सालाना आधार पर 3.40% बढ़कर 3.66% रहा है। ग्रॉस एनपीए 2.68 प्रतिशत है जो 8 से 9 सालों का न्यूनतम स्तर है। नेट एनपीए 0.71% है। PCF ने FY25 के लिए 14% का लोन ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया है, जबकि अब तक 9 महीनों का ग्रोथ केवल 5% रहा है जो 1 साल पहले समान तिमाही में 8% रहा था। हिस्टोरिकल आधार पर Q4 में PFC का बिजनेस शानदार रहा है।

PCF Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने PCF के स्टॉक को आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए ₹600 का टारगेट प्राइस बताया है। यह टारगेट मौजूदा भाव से 75% अधिक है। UBS ने पावर फाइनेंस कारपोरेशन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और 670 रुपए से टारगेट प्राइस घटाकर ₹600 कर दिया है। पीएफसी के शेयर ने जुलाई 2024 में 580 रुपए का 52 वीक बनाया था। वहां से यह स्टॉक 35% नीचे कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि यहां पर निवेशकों के पास खरीदारी करने का एक अच्छा मौका है।

PCF पर ब्रोकरेज क्यों है सुपर बुलिश ?

PFC कंपनी ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें नेट प्रॉफिट उम्मीद से बेहतर रहा है। परंतु ब्रोकरेज का कहना है की ग्रोथ ने निराश किया है। इंटरेस्ट मार्जिन और फॉरेक्स गेन के कारण भी प्रॉफिटेबिलिटी को मजबूती मिली है। इस समय फाइनेंशियल 2025 के लिए 14% का ग्रोथ मुश्किल लग रहा है। क्रेडिट कास्ट नेगेटिव है और नियर टर्न में यह नेगेटिव बने रहने की संभावना है। प्रोविजनल राइट बैंक होने का कारण प्रॉफिटेबिलिटी और मार्जिंस को सपोर्ट मिल रहा है और क्रेडिट कास्ट नेगेटिव है। वैल्यूएशन के बात करें तो FY27 के अनुमानित P/B यानी प्राइस टू बुक के मुकाबले यह शेयर 0.7 गुना मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है।

read more

डिस्क्लेमर

जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Leave a Comment