WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

₹13 के Penny Stock में आई बंपर तेजी, ₹2000 पर पहुंचा भाव, 1 लाख के बनाए ₹1 करोड़

Penny Stock: आज हम एक ऐसे पेनी स्टाक की बात कर रहे है जिसकी कीमत 5 साल पहले 13.40 रुपए हुआ करती थी और वर्तमान में यह शेयर 1985 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यानी कि पिछले 5 सालों में स्टॉक ने निवेशकों को 8,318% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

Penny Stock Indo Thai Securities Share Price

आज हम जिस पेनी स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम है इंडो थाई सिक्योरिटीज। यह पेनी स्टॉक 5 साल पहले ₹14 के आसपास हुआ करता था और अब इसकी कीमत 1985 रुपए पर पहुंच चुकी है और आज शुक्रवार को यह स्टॉक 1985.05 रुपए पर 0.23% के लोअर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा है। इस पैनी स्टॉक में बहुत ही कम समय में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और निवेशकों को बहुत तगड़ा रिटर्न दिया है।

read more: NTPC Green Energy को मिली गुड न्यूज़, गिरते बाजार में उछले शेयर, होगा बड़ा धमाल?

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी कि शुक्रवार को Indo Thai Securities का शेयर 0.23% के लोअर सर्किट के साथ 1985.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इंडो थाई सिक्योरिटीज का 52 वीक हाई 2200.15 रुपए और 52 वीक लो 236 रुपए रहा है।

5 साल में कितना दिया रिटर्न?

यदि किसी निवेशक ने इस पेनी स्टॉक में 5 साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया था और निवेश को 5 साल तक बरकरार रखा था, तो आज की तारीख में उस निवेशक का पैसा 1.49 करोड़ रुपए हो गया होगा। इसके अलावा कंपनी ने CY21 में 1205% और CY22 में 456% का भी जबरदस्त रिटर्न दिया है।

इंडो थाई सिक्योरिटीज कंपनी की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी। यह कंपनी भारत में एक प्रमुख एनएसई बीएसई पूर्ण सेवा ब्रोकर है। कंपनी का मार्केट कैप 2200 करोड़ रुपए है।

read more: Suzlon Energy में निवेश करें या नहीं? जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय!

3 महीने में किया पैसा डबल

इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयर में पिछले हफ्ते 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है तो वहीं पिछले एक महीने में स्टॉक ने 6% का रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को 90% से ज्यादा का रिटर्न दिया है यानी कि यदि किसी निवेशक ने 3 महीने पहले स्टॉक में निवेश किया था तो उसका पैसा डबल हो चुका है।

6 महीने में 573 प्रतिशत का रिटर्न

Indo Thai Securities इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयर ने पिछले 6 महीनों में निवेशकों को 573% का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 520% और 3 साल में 532% का रिटर्न दिया है। अगर पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 8,318% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

read more: Railway PSU Stock को मिले एक हफ्ते में 5 बड़े ऑर्डर्स, शेयरों में होगा धमाल?

Indo Thai Securities Q3 Results

Indo Thai Securities कंपनी ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी का मुनाफा 9.28 करोड़ रुपए से घटकर 5.56 करोड़ रुपए पर आ गया है।  ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 72.60% से घटकर 36.10% पर पहुंच गया। नेट प्रॉफिट मार्जिन 59.87% से घटकर 24.08% पर आ गया, जबकि EBITDA में बढ़त देखने को मिली और 0.08% से बढ़कर 0.11% पर पहुंच गया है।

read more

डिस्क्लेमर

जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Leave a Comment