Mahindra EPC Irrigation Order: महिंद्र ईपीसी इरिगेशन के स्टॉक में पिछले 1 महीने में 19% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। तो वहीं आज बजट के शोर के बीच कंपनी को 3 दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर मिला है। आईए जानते हैं की ऑडर्र के दम पर यह स्टॉक निवेशकों को कितना रिटर्न दे सकता है।
Mahindra EPC Irrigation Order
महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्र EPC इरिगेशन लिमिटेड को इस हफ्ते वॉटर यूजर्स एसोसिएशन से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस आर्डर की कुल कीमत 71 लाख रुपए है। यह आर्डर उन्हें किसानों को आधुनिक सिंचाई प्रणालियां प्रदान करने में मदद करेगा। जिससे उनकी खेती में सुधार होगा और पैदावार अच्छी होगी।
कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे पिछले तीन दिनों में मिला यह दूसरा बड़ा ऑर्डर है। शनिवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर में बढ़त देखने को मिली और स्टॉक 138 रुपए पर बंद हुआ।
महिंद्र ईपीसी इरिगेशन कंपनी ने बताया है कि इस प्रोजेक्ट के तहत महिंद्रा ईपीसी 141 हेक्टेयर भूमि के लिए माइक्रो इरिगेशन सिस्टम लगाएगी। इसका मतलब यह है कि किसानों को उनकी जमीन के लिए पर्याप्त और सही मात्रा में पानी मिलेगा, जिससे पानी की बचत भी होगी और फैसले भी अच्छी होगी। महिंद्र ईपीसी ने जानकारी दी है कि यह परियोजना 12 महीनों में पूरी की जाएगी। इस परियोजना के तहत किसानों को माइक्रो इरिगेशन सिस्टम के उपयोग के बारे में ट्रेंड किया जाएगा।
read more: 1 शेयर पर 50 रुपए का डिविडेंड देगी ये कंपनी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट? होगा तगड़ा मुनाफा!
Mahindra EPC Irrigation Order: कंपनी को मिला 1.73 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट
महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन को इससे पहले 29 जनवरी को चीफ इंजीनियर, कम्युनिटी माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट से 1.73 करोड रुपए का ऑर्डर मिला था। यह कॉन्ट्रैक्ट कम्युनिटी इरिगेशन प्रोजेक्ट के तहत मिला है। इस आर्डर में महिंद्र ईपीसी इरिगेशन 40 एकड़ जमीन पर माइक्रो इरिगेशन सिस्टम लगाएगी। कंपनी को यह काम अगले 6 महीनों के अंदर पूरा करना है। कंपनी ने कहा है कि वह इसके बारे में किसानों को भी बताएगी जिनसे उन्हें कोई परेशानी ना हो।
कंपनी को तीसरी तिमाही में हुआ मुनाफा
महिंद्र ईपीसी इरिगेशन ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जिसमें कंपनी को साल दर साल के आधार पर यानी कि वर्ष 2022-23 के अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 अक्टूबर दिसंबर की तीसरी तिमाही में कंपनी को 0.38 करोड रुपए के घाटे के मुकाबले 1.67 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी के आमदनी 66 करोड़ से बढ़कर 80 करोड़ रुपए हो गई।
read more: ₹10 से कम के Penny Stock को खरीदने की मची लूट, रॉकेट बना शेयर, रखें नजर!
Mahindra EPC Irrigation Share Price
महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन का शेयर शनिवार को 0.31% के बढ़त के साथ 138 रुपए पर बंद हुआ था। महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन का 52 वीक हाई 179.65 रुपए और 52 वीक लो 96.50 रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 383 करोड़ रुपए है।
महिंद्रा ईपीसी के स्टॉक में पिछले हफ्ते 4 प्रतिशत, पिछले 1 महीने में 18% और पिछले 3 महीने में 13% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 साल में 5% की गिरावट आई है। अगर स्टॉक के पिछले 3 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक में 19% की तेजी आई है और 5 सालों में 10% की गिरावट देखने को मिली है।
महिंद्र ईपीसी इरिगेशन कंपनी किसानों को सिंचाई और जल प्रबंधन समाधान प्रदान करती है। यह कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के एग्रीकल्चर बिजनेस का हिस्सा है। कंपनी सूक्ष्म सिंचाई, जल प्रबंधन, सिंचाई स्वचालन, सामुदायिक सिंचाई और सुरक्षित खेती में काम करती है।
डिस्क्लेमर
जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।
read more