Defence PSU Stock: डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने बाजार बंद होने के बाद तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 11% की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान डिफेंस पीएसयू स्टॉक कल फोकस में रहने वाला है। एक्सपर्ट के अनुसार निवेशकों को स्टॉक पर नजर रखने की सलाह होगी।
Defence PSU Q3 Results
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में निफ्टी 0.52% और सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत के गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार बंद होने के बाद डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने जानकारी दी है कि उसने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू गार्डन रीच शिव बिल्डर ने शेयर बाजार को बताया है कि कंपनी को तीसरी तिमाही के नतीजे में 11% का मुनाफा हुआ है। जबकि आय 37.7% बढ़ी है। नतीजे के साथ ही कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने की भी घोषणा की है। आईए इसके रिकॉर्ड डेट के बारे में जानते हैं।
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2025 के अक्टूबर दिसंबर तिमाही में डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिप बिल्डर्स का मुनाफा 11.2% बढ़कर 98.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 1 साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 88.3 करोड़ रुपए था। वहीं दिसंबर तिमाही में गार्डन रीच शिप बिल्डर्स की आय 37.7% बढ़कर 1271 करोड़ रुपए हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में आय 924 करोड़ रुपए थी।
तीसरी तिमाही में डिफेंस कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 54.5% बढ़कर 75.2 करोड़ रुपए रहा, जबकि 1 साल पहले इस तिमाही में EBITDA 48.7 करोड़ रुपए था। इस दौरान मार्जिन 5.3% से बढ़कर 5.9% साल दर साल रहा।
Defence PSU ने किया डिविडेंड का ऐलान
डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ ही निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। सरकारी कंपनी डिफेंस ने 10 रुपए की फेस वैल्यू पर 8.95 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है, जो कंपनी के लिए अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है।
Garden Reach Dividend Record Date
गार्डन रीच शिप बिल्डर्स कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी, 2025 तय की है अगर आप भी इस डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको रिकॉर्ड डेट से पहले कंपनी के स्टॉक को बाय करना होगा। अगर आप रिकॉर्ड डेट के बाद स्टॉक को बाय करते हैं तो आपको डिविडेंड नहीं दिया जाएगा।
गार्डन रीच शेयर परफॉर्मेंस
गार्डन रीच कंपनी का शेयर आज सोमवार को 5.56% की गिरावट के साथ 1507.95 रुपए पर बंद हुआ है। गार्डन रीच का 52 वीक हाई 2833.80 रुपए और 52 वीक लो 673.45 रुपए रहा है। डिफेंस पीएसयू कंपनी का मार्केट कैप 18,248 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.59% है।
गार्डन रीच शिप बिल्डर्स कंपनी के स्टॉक में पिछले हफ्ते 0.26%, पिछले 1 महीने में 9%, 3 महीने में 7% और 6 महीने में 33% की गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले 1 साल में स्टॉक ने 68% का रिटर्न दिया है। अगर पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इस डिफेंस स्टॉक ने 528% और 5 साल में 733 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
read more
- गिरते बाजार में रॉकेट बना Zomato, Budget में हुआ बड़ा ऐलान, जानें अगला टारगेट प्राइस!
- गिरावट वाले बाजार में इस Penny Stock पर टूट पड़े निवेशक, 5% का लगा अपर सर्किट, इस लेवल को करेगा पार?
- ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये स्टॉक, 3 दिन में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर!
- 1 शेयर पर 50 रुपए का डिविडेंड देगी ये कंपनी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट? होगा तगड़ा मुनाफा!
- ₹10 से कम के Penny Stock को खरीदने की मची लूट, रॉकेट बना शेयर, रखें नजर!
डिस्क्लेमर
जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।