Budget 2025: 1 फरवरी शनिवार को बजट वाले दिन भारतीय शेयर बाजार खुला था और बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अब बजट 2025 के बाद इस सप्ताह निवेशकों की नजरे शेयर बाजार के मूवमेंट पर टिकी हुई है। निवेशक यह जानने के लिए उत्साहित है कि budget 2025 के बाद बाजार की चाल कैसी रह सकती है?
Budget 2025: Stock Market Outlook
1 फरवरी शनिवार को देश का आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है। अब निवेशक यह जानना चाहते हैं कि kl Market Kaisa rahega। शनिवार को बजट के लिए स्पेशल कारोबारी सेशन में भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुए। कारोबारी स्तर के अंत में सेंसेक्स 5.39 अंक या 0.01% की बढ़त के साथ 77,505.96 रुपए पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 0.11% की गिरावट के साथ 23,482 रुपए पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी में भी 0.16% की गिरावट देखने को मिली।
शनिवार को लगभग 2001 शेयर में बढ़त देखी गई, 1752 शेयर में गिरावट आई और 121 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में टोरेंट पावर, जोमैटो, गोदरेज कंज्यूमर, आईटीसी होटल्स, बजाज ऑटो टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि जेएसडब्ल्यू एनर्जी, आईआरएफसी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स टॉप लूजर्स रहे हैं।
3 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषण रूपक डे का कहना है कि बजट स्तर के दौरान निफ्ट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डेली चार्ट पर एक स्मॉल कैंडल बनी है, जो की अनिर्णय की स्थिति का संकेत देती है। निफ्टी को 23,280 पर सपोर्ट मिला है, अगर निफ्टी इससे ऊपर जाता है तो निवेशकों को पॉजिटिव संकेत मिलता है।
बजट 2025 को देखते हुए एक्सपर्ट ने कहा है की कुल मिलाकर एफएमसीजी, कंजम्प्शन, रिटेल, रियल्टी ऑटो और नए युग की कंपनियों के लिए बजट पॉजिटिव है। बैंकिंग के लिए उतना अच्छा नहीं है। इन सब को देखते हुए बाजार की दिशा पूरी तरह से साफ नहीं है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बजट का असर अगले कारोबार स्तर में भी जारी रह सकता है। खास तौर पर खपत वाले शेयरों में इसका असर देखने को मिल सकता है। निफ़्टी अपने मौजूदा स्तरों के आसपास बना रह सकता है। निफ्टी के लिए 22,620 पर रेजिस्टेंस है। इसके अलावा बजट का इवेंट खत्म होने के बाद निवेशकों की नजरे नतीजे पर रहने वाली है। ऐसे में ट्रेडर्स को क्वालिटी शेयर में फोकस करना चाहिए और अपनी पोजीशन उसी के मुताबिक तय करना चाहिए।
यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
कुछ ऐसे फैक्टर्स है जिससे बाजार की चाल तय की जा सकती है।
बजट प्रतिक्रिया
बजट 2025 में नई टैक्स व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपए तक के आय पर टैक्स हटा दिया गया जिससे सरकार उपभोग को बढ़ावा देना चाहती है, जो एफएमसीजी, ऑटो और अन्य क्षेत्रों के लिए सकारात्मक होगा।
आरबीआई पॉलिसी, एफआईआर, रुपए और डॉलर की चाल, ग्लोबल मार्केट, टेक्निकल वजह और कच्चा तेल भी बाजार की दिशा तय करने वाली है।
read more Chamunda Electricals IPO: कमाई का जबरदस्त मौका! GMP दे रही है अच्छे संकेत, इस दिन होगा ओपन?
Q3 कमाई
इस सप्ताह 748 कंपनी अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। जिनमें प्रमुख कंपनियां एशियन पेंट्स, टाइटन, एयरटेल, पावर ग्रिड, डिवीज लैब्स, टाटा पावर, टोरेंट पावर, इंफोसिस, स्विग्गी, एसबीआई, आईटीसी, ट्रेंट, ब्रिटानिया, एम&एम, एनएचसी, ऑयल इंडिया, आदि कई कंपनियां शामिल है।
डिस्क्लेमर
जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।
read more
Suzlon Energy Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040