SJVN Q3 Results: नवरत्न पीएसयू कंपनी एसजेवीएन ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के जारी किए हैं। इसी के साथ कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। गुरुवार को कमजोर बाजार में भी शेयर में 2.64 प्रतिशत की बंपर तेजी देखने को मिली।
SJVN Q3 Results
पावर सेक्टर के नवरत्न पीएसयू सतलुज जल विद्युत लिमिटेड ने शेयर बाजार बंद होने के बाद 13 फरवरी को तिसरी तिमाही के नतीजे जारी किए है। जबरदस्त नतीजे के साथ ही कंपनी ने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है की तीसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 7% की बढ़त दर्ज की गई है।
सितंबर से दिसंबर तिमाही में SJVN का कामकाजी मुनाफा 26% बढ़कर 462.91 करोड़ रुपए हो गया है। इसी के साथ मार्जिन में 69% का उछाल आया है। नवरत्न पीएसयू कंपनी का वित्त वर्ष में कुल खर्च सालाना आधार पर 427 करोड़ रुपए से बढ़कर 520 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी का कर्ज़ 464 करोड़ रुपए था। इस तिमाही में कंपनी ने अपनी ज्वाइंट वेंचर कंपनी क्रॉस बॉर्डर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में अपने हिस्सेदारी 26% से बढ़कर 41.94% कर दी है।
तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 149 करोड़ रुपए रहा है जो कि पिछले वर्ष सामान तिमाही में 139 करोड़ रुपए था। ऑपरेशन से रेवेन्यू 23% बढ़कर 671 करोड़ रुपए हो गया है जो कि पिछले साल समान तिमाही में 543 करोड़ रुपए था।
SJVN Dividend News: एसजेवीएन ने किया डिविडेंड का ऐलान
एसजेवीएन कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे के साथ ही निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। कंपनी हर एक शेयर पर 1.15 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देगी। इसके लिए कंपनी रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। आईए जानते हैं।
SJVN Dividend Record Date
पावर सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2025 तय की है और डिविडेंड का भुगतान 6 मार्च 2025 से शुरू होगा। अगर आप भी डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको रिकॉर्ड डेट से पहले SJVN के शेयर में खरीदारी करनी होगी।
SJVN Share Price
वीरवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, इसी बीच SJVN के शेयर में जबरदस्ती तेजी देखने को मिली और कारोबार के अंत में स्टॉक 2.64% की बढ़त के साथ 92.97 रुपए पर बंद हुआ। एसजेवीएन का 52 वीक हाई 159.65 और 52 वीक लो 86.25 रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 35,455 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 2% है।
एसजेवीएन के शेयर में पिछले एक हफ्ते में 5%, 1 महीने में 3%, 3 महीने में 11% और 6 महीने में 36% की गिरावट देखने को मिली। वहीं पिछले 1 साल में स्टॉक 13% तक टूट चुका है। अगर बात की जाए पिछले 3 सालों की तो एसजेवीएन में 205% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली और 5 सालों में स्टॉक ने 263% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
read more
- Upcoming IPO: 14 फरवरी को खुलेंगे 3 बड़े आईपीओ, GMP जानकार हो जाएंगे हैरान!
- Vodafone Idea Share Price Target: रॉकेट बनने वाले हैं वोडाफोन के शेयर, 47% का मिलेगा बंपर रिटर्न, जानें टारगेट प्राइस
- कमजोर बाजार में Suzlon Energy पर आई गुड न्यूज़, 201.6 MW बिजली का मिला बड़ा ऑर्डर!
- इस Railway PSU Stock पर ऑर्डर की हो रही है बरसात, कंपनी को एक साथ मिले 4 बड़े ऑर्डर, तहलका मचाएगा स्टॉक!
डिस्क्लेमर
जो न्यूज़ अपने पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको सही स्टॉक के बारे में सही जानकारी देना है। हम आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।