WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IREDA में F&O ट्रेडिंग शुरू होते ही मच गया बवाल! 7% की आई भारी गिरावट! क्या करें निवेशक?

IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर में आज 28 फरवरी को कारोबार के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी को आज मार्च सीरीज की शुरुआत के साथ F&O सेगमेंट में शामिल किया है। आज से फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू होते ही शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली। फरवरी के महीने में इरेडा का स्टॉक 20% से ज्यादा टूट चुका है।

F&O में शामिल हुआ Ireda

नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख कंपनी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर में आज से फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू हो गई है। कंपनी को मार्च सीरीज की शुरुआत के साथ ही एफ&ओ (F&O) सेगमेंट में शामिल किया गया है।

IREDA Share Price

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर में आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में स्टॉक 6.30% की गिरावट के साथ 156.02 रुपए पर बंद हुआ। फरवरी के महीने में स्टॉक में 20% से अधिक गिरावट देखने को मिली है जो की कंपनी के लिस्टिंग के बाद किसी एक महीने में आई सबसे बड़ी गिरावट है।

IREDA का शेयर अपने हाई से 50% नीचे कारोबार कर रहा है। इरेड़ा का 52 वीक हाई ₹310 है जो कि इसने 15 जुलाई 2024 को बनाया था और 52 वीक लो 121.05 रुपए है।

IREDA ने कितना दिया रिटर्न?

इरेडा के शेयर में पिछले एक हफ्ते में 10% की गिरावट देखने को मिली है तो वहीं पिछले एक महीने में 16%, 3 महीने में 21%, 6 महीने में 39% और 1 साल में लगभग 1% की गिरावट आई है। जबकि, पिछले 3 सालों में 213 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

दिसंबर 2023 में हुआ था लिस्ट

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी (IREDA) का शेयर दिसंबर 2023 में लिस्ट हुआ था और आईपीओ का प्राइस 32 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था और कुछ ही हफ्तों में यह शेयर 214 रुपए पर पहुंच गया, परंतु मार्च 2024 में वापस गिरकर ₹100 के स्तर पर आ गया था। मार्च और जुलाई 2024 में ही लगभग तीन गुना बढ़ गया और जुलाई में 310 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया, उसके बाद अब शेयर में 50% की गिरावट आ चुकी है और शेयर 156 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

क्या करें निवेशक?

IREDA के स्टॉक को केवल दो एनालिस्ट इस समय कवर कर रहे हैं, उनमें से आईसीआईसीआई डायरेक्टर ने इरेडा के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और 250 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है तो वहीं फिलिप सिक्योरिटीज ने इरेडा को सेल रेटिंग देते हुए 150 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।

Leave a Comment