WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शनिवार, 1 मार्च को खुला रहेगा शेयर बाजार (1 March ko Market Open Hai kya)

Stock Market Open Saturday: निवेशकों को NSE द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार यह जानकारी दी गई थी कि 1 मार्च, शनिवार को शेयर बाजार खुला रहेगा परंतु किसी कारणवश मार्केट नहीं खुला। जैसे ही हमें कोई मार्केट खुलने का अपडेट मिलता है आपको जानकारी दी जाएगी।

भारतीय शेयर बाजार में ऐसा बहुत बार हुआ है कि शनिवार को भी मार्केट खुला है और निवेशकों ने रोजाना की तरह NSE और BSE में ट्रेडिंग की है और अभी हाल ही में 1 फरवरी, शनिवार को भी भारतीय शेयर बाजार खुला था तो ऐसे में क्या आप यह जानना चाहते हैं कि शनिवार, 1 मार्च को शेयर बाजार खुलेगा या रहेगा बंद, तो आईए जानते हैं कि 1 March ko Market Open Hai kya?

Stock Market Open Saturday in Hindi

भारतीय शेयर बाजार में अक्सर हर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं परंतु NSE के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के बाद निवेशक यह जानना चाहते हैं कि 1 March ko Market Open Hai kya?

1 March ko Market Open Hai kya?

हाल ही में NSE ने एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें यह कहा गया था कि शनिवार यानी 1 मार्च, 2025 को भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी। इस ट्रेडिंग की वजह थी मॉक ट्रेडिंग सेशन। बीएसई ने अलग-अलग सर्कुलर में जानकारी दी थी कि शनिवार, 1 मार्च, 2025 को एक्सचेंज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट सेगमेंट में एक मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए NSE और BSE ने शेड्यूल भी जारी किया था।

1 March March Open Timeing

NSE द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में NSE ने 1 मार्च शनिवार को मार्केट खुलने का टाइमिंग बताया था। इसमें NSE ने बताया था कि प्राइमरी साइड से ट्रेडिंग सेशन-1 में सुबह ब्लॉक डील विंडो सेशन-1 सुबह 9:45 बजे शुरू होगा और 10:00 बजे बंद होगा।

बाजार का प्री ओपन टाइम सुबह 10:00 बजे का था जो 10:08 बजे बंद होगा। नॉर्मल मार्केट ओपनिंग टाइम सुबह 10:15 बजे शुरू होकर दोपहर 1:15 तक चालू रहने के लिए कहा गया था। डिजास्टर रिकवरी साइट की ट्रेडिंग सेशन-2 में मार्केट का प्री ओपन टाइम 2:00 बजे से लेकर 2:08 बजे तक का रखा गया था। नॉर्मल ट्रेडिंग दोपहर 2:15 बजे शुरू होगी और दोपहर 3:00 बजे खत्म होगी। क्लोजिंग सेशन दोपहर 3:10 से लेकर 3:20 तक चलेगा। ट्रेड मोडिफिकेशन का एंड टाइम 3:30 होगा।

BSE पर इक्विटी सेगमेंट में क्लोजिंग टाइम दोपहर 3:30 से लेकर 3:40 तक तय किया गया था। सेशन सुबह 10:15 बजे शुरू होने का कहा गया था। इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग सेशन सुबह 10:15 बजे शुरू होगा और दोपहर 3:30 तक चलेगा ऐसा सर्कुलर में कहा गया था। इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट सेगमेंट में ट्रेडिंग सेशन सुबह 10:15 बजे शुरू होगा और दोपहर 3:30 से लेकर 3:40 बजे तक तय किया गया था।

NSE Circulars PDF

1 March March Open: कौन-कौन कर सकता है ट्रेडिंग?

शेयर बाजार में निवेश करने वाले कोई भी निवेशक अपनी रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के लिए मॉक ट्रेडिंग सेशन का हिस्सा बन सकते हैं ऐसा एनएसई सर्कुलर में कहा गया था। थर्ड पार्टी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले ट्रेडिंग मेंबर भी इस मॉक ट्रेडिंग सेशन का इस्तेमाल विभिन्न फंक्शनैलिटीज जैसे की विभिन्न प्रकार के कॉल ऑक्शन सेशंस, रिस्क रिडक्शन मोड, ट्रेडिंग हॉल्ट, ब्लॉक डील आदि के लिए अपने संबंधित ट्रेडिंग एप्लीकेशंस को टेस्ट करने के लिए कर सकते थे ।

Leave a Comment